बड़ी खबर : एम्स के सुरक्षाकर्मी ने की पत्रकार से बदसलूकी। आक्रोशित पत्रकारों ने किया धरना ..

एम्स ऋषिकेश अपने इलाज़ के साथ साथ ही परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों द्वारा आए दिन मरीजों, तीमारदारों और आने वाले आगंतुकों के साथ लगातार दुर्व्यवहार के लिए भी अब प्रसिद्ध हो चला है।
हालात अब ये हो चले हैं कि एम्स परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मी पत्रकारों के साथ भी बदसलूकी करने से पीछे नहीं हट रहे।
ऐसे मामले सामने आने पर समय-समय पर एम्स प्रशासन के जनसंपर्क अधिकारियों द्वारा दखल अंदाजी कर मामलों को सुलझा दिया जाता है। लेकिन शुक्रवार को एम्स ऋषिकेश में तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी की। जिससे आक्रोशित ऋषिकेश प्रेस क्लब के सदस्यों ने एम्स में जनसंपर्क अधिकारी के कार्यालय के बाहर धरना दिया व अपना आक्रोश प्रकट किया है ।
जिसके बाद एम्स ऋषिकेश के उपनिदेशक प्रशासन लेफ्टिनेंट कर्नल अमित पाराशर ने ऋषिकेश प्रेस क्लब के सदस्यों के समक्ष आकर एम्स परिसर में कवरेज को लेकर पत्रकारों के साथ हुए बदसलूकी को लेकर खेद प्रकट किया तथा साथ ही एम्स परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मियों के मुख्य सुरक्षा अधिकारी को बुलाकर पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए।
साथ ही आगे से इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए भी उन्होंने जल्द ही एक सप्ताह के भीतर एम्स प्रशासन के जनसंपर्क अधिकारी, संबंधित अधिकारियों व पत्रकारों के साथ मिल बैठ कर इसका उचित रास्ता निकालने का भी आश्वासन दिया है ।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts