आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल
उत्तराखंड में परिवर्तन हमेशा से सत्ता एवं शासन में होता आया है। वहीं आज पुनः उत्तराखंड शासन में एक बड़ा फेरबदल देखने को मिला कुछ अधिकारियों को पुरस्कार मिला तो कुछ अधिकारियों से दायित्व वापस लिए गए हैं
निम्न अधिकारियों के दायित्वों में हुआ फेरबदल
आईएएस श्रीमती मनीषा को अपर मुख्य सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है। वह वर्तमान में अपर मुख्य सचिव ग्रामीण विकास सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग एवं औद्योगिक विकास का प्रभार देख रही थी।
आईएस श्रीमती सौजन्य से सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास का प्रभार वापस लिया।
वहीं आईएएस श्री अरविंद सिंह ह्यांकी से सचिव वन का अतिरिक्त प्रभार वापस लेकर आईएस रविनाथ रमन को सौंपा गया है। इससे पहले वह आयुक्त गढ़वाल मंडल तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम बोर्ड का प्रभार देख रहे थे।
आईएस डॉक्टर पंकज कुमार पांडे को सचिव ( प्रभारी) कार्यक्रम क्रियान्वयन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया! साथ ही वर्तमान में वह सचिव( प्रभारी) सामान्य प्रशासन प्रोटोकॉल तथा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का प्रभार देख रहे थे!