तीसरे दिन भी किया गया सेब उत्पादक काश्तकार को 1.45 लाख का भुगतान…

कृषि उत्पादन मण्डी समिति निरजनपुर मे फर्म मै० राजकुमार एन्ड कम्पनी, मै० जगदम्बा फूट कम्पनी, एवं मै० सजय एण्ड कम्पनी हारा बंगाण, उत्तरकाशी क्षेट के सेब उत्पादक काश्तकारो के बकाया भुगतान का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी रहा ।

आज टिकोची (आराकोट) उत्तरकाशी के काश्तकार श्री केवल सिह फौजी को 1.45 लाख (एक लाख पैतालीस हजार) का भुगतान कर्म स्वामियो द्वारा किया गया। 

सप्ताह का आखिरी कार्य दिवस होने के कारण कुछ काश्तकार नहीं पहुंच सके, हालाकि फर्म स्वामी भुगतान हेतु देय धनराशि लेकर तैयार रहे। कस्तकारो से संवाद पर यह बात सामने आयी अब सोमवार को भुगतान लेने वे आयेगे ।

मण्डी सचिव श्री विजय थपलियाल ने बताया कि मष्ठी प्रशासन, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के सहयोग काश्तकारों के भुगतान की कार्यवाही अमल में लागी जा रही है, मण्डी समिति के क्षेत्रीय कामिको हारा काश्तकारों एवं व्यापारियों के मध्य बेहतर समन्यवय बनाकर भुर बकाया भुगतान की प्रक्रिया अमल में लायी जा रही है, उन्होंने कहा कि काश्तकार धैर्य व संयम से अपने साक्ष्यों (चालान / बिल / वाउचर ) पृस्तुत कर बकाया प्राप्त करें। यदि इसके वावजूद भी भुगतान में समस्या है तो मण्डी समिति कार्यालय को अवगत करायें उनकी समस्या का निदान किया जायेगा। 

दूसरी ओर व्यापारियो द्वारा अवगत कराया गया कि अगले कुछ दिनो में समस्त काश्तकारों के बकाया का भुगतान कर दिया जायेगा।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!