आर्यन हॉस्पिटल ने रविवार 18 दिसंबर को निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का सफल आयोजन कियाl
आर्यन हॉस्पिटल डोईवाला के एम.डी डॉक्टर नागर जी ने बताया कि हर रविवार को आर्यन अस्पताल के डॉक्टरो की टीम अपने हॉस्पिटल में नि:शुल्क कैम्प का आयोजन करती हैl
आज मंदिर में नि:शुल्क कैम्प का आयोजन किया गया,जिसमें फिजिशियन डॉ नित्तीन, डॉ पुनीत, डॉक्टर भावना आदि डॉक्टरो ने मरीजों को नि:शुल्क स्वास्थ्य कैम्प में सेवा दी l
जिसमें प्रिंस नागर, संदीप नर्सिंग स्टाफ किरण, कोमल, आराधना,आयुष, लैब से वीरेन्द्र, शैलजा, फार्मेसी से प्रदीप, गुलिस्ता आदि उपस्थित रहेl