ब्रेकिंग: बड़ियारगढ़ में कार दुर्घटना। दो की मौत, तीन गम्भीर घायल

कल शाम समय करीब 6 बजे एक स्विफ्ट वाहन संख्या UA07L 7116, जो श्रीनगर से सेरा खैरगढ़ की ओर जा रही थी, रा.ई.का.धद्दी घंडियाल के समीप सड़क से अचानक नीचे की ओर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें अंकित पवार पुत्र जगदीश उम्र 19 ,मानिस 7 पवार पुत्र महेंद्र पवार 32 वर्ष, विनोद भंडारी पुत्र सुखचैन भंडारी उम्र 25 ,विकास पुत्र प्रदीप रावत उम्र 28 वर्ष (मृतक) , मनोज पुत्र त्रिलोक पुंडीर उम्र 30 वर्ष (मृतक) 5लोग सवार थे। जिसमें 2 की मृत्यु हो गयी व 3 गंभीर घायल हैं। स्तिथि बेहद चिंताजनक है, सभी को स्थानीय लोगों की मदद से श्रीकोट बेस चिकित्सालय भिजवाया गया है, SDM कीर्तिनगर अब्बास सर , तहसीलदार कीर्तिनगर व राजस्व टीम तथा प्रभारी निरीक्षक कीर्तिनगर व पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गये थे।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!