बागेश्वर। आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन पिरशाली ने कहा कि दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों पर लॉकडाउन का खासा असर पड़ रहा है। आये दिन उत्तराखण्ड के अलग अलग जगहों से लोगों के बेहाल होने की सूचना मिल रही है और आम आदमी पार्टी भी अन्य समाजसेवी संस्थाओं की तरह अपनी “आम आदमी की रसोई” कार्यक्रम के तहत यथाशक्ति सहायता पहुँचाने की कोशिश कर रही है। चाहे वो भोजन, सूखा राशन का वितरण हो या रक्तदान हो।
पिरशाली ने बताया कि ऐसी ही एक सूचना फ़ोन के माध्यम से बागेश्वर जिले के गरुड़ तहसील के आगर मटे ग्रामसभा से प्राप्त हुई, जिसमें कुछ परिवारों के पास राशन नहीं था। जिसकी सूचना उन्होंने बागेश्वर जिलाधिकारी रंजना राजगुरु को व्हाट्सएप के माध्यम से दी और जिलाधिकारी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी को भेजा। जिला आपूर्ति अधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन परिवारों को मदद की व्यवस्था की।
इस त्वरित कार्रवाई से पता चलता है कि इस समय हमारा प्रशासन मुस्तैदी से अपना कर्तव्य निभा रहा है। कोरोना संक्रमण संकट के इस विकट समय में निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्य निर्वहन में लगे सभी प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी बधाई व सम्मान के पात्र हैं।