देहरादून।
उत्तराखंड सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी के कद में और इज़ाफा करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है।
शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, तिवारी अब सूचना महानिदेशक के साथ-साथ मुख्यमंत्री के अपर सचिव के रूप में भी कार्यभार संभालेंगे।
बंशीधर तिवारी उत्तराखंड प्रशासनिक सेवा के उन अधिकारियों में गिने जाते हैं जो अपनी सरल कार्यशैली, दक्षता और जनसेवा के प्रति समर्पण के लिए विशेष पहचान रखते हैं। सूचना महानिदेशक के रूप में उन्होंने राज्य के जनसंपर्क तंत्र को मजबूत करने के साथ-साथ मीडिया और पत्रकारों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं तिवारी की कार्यशैली से प्रभावित हैं और चाहते हैं कि उनकी प्रशासनिक दक्षता का लाभ मुख्यमंत्री कार्यालय को भी मिले। नई जिम्मेदारी को तिवारी की कार्यक्षमता और प्रशासनिक अनुभव पर सरकार के विश्वास का प्रतीक माना जा रहा है।
जानकारों का मानना है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में बंशीधर तिवारी की नियुक्ति से न केवल प्रशासनिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी, बल्कि सूचना एवं जनसंपर्क से जुड़ी नीतियों को और प्रभावी तरीके से लागू किया जा सकेगा।