सगवाड़ा गांव में भालू का हमला, घास लेने गए व्यक्ति की हालत गंभीर, ग्रामीणों में दहशत

चमोली जिले के थराली ब्लॉक के सगवाड़ा गांव में देर शाम एक भालू ने अचानक एक ग्रामीण पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के समय घायल व्यक्ति खेतों में घास लेने गया था। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े, तब तक भालू जंगल की ओर भाग चुका था।

स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायल व्यक्ति को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हमले में उसके चेहरे और आंख पर गहरी चोटें आई हैं।

ग्रामीणों के अनुसार गांव के आसपास पिछले कई दिनों से भालू के दिखने की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे लोगों में लगातार भय का माहौल बना हुआ है और शाम के बाद घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

ग्राम प्रधान दिनेश बिष्ट ने बताया कि घायल व्यक्ति धन सिंह (56) खेत में घास लेने गया था, तभी घात लगाए बैठे भालू ने उस पर हमला बोल दिया। घटना की सूचना तुरंत वन विभाग और राजस्व विभाग को दी गई।

राजस्व उप निरीक्षक रोबिट सिद्दीकी ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और घायल को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की स्थिति गंभीर होने के चलते उसे तुरंत हायर सेंटर रेफर किया गया।

स्थानीय लोगों ने वन विभाग से प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा उपलब्ध कराने और क्षेत्र में सक्रिय भालुओं के आतंक से जल्द राहत दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक वन विभाग ठोस कदम नहीं उठाता, गांव में भय का माहौल बना रहेगा।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts