देहरादून में राजस्व विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के तीन प्रमुख बकायदारों की संपत्ति को कुर्क कर सील कर दिया है। जिलाधिकारी सविन बंसल के आदेश पर तहसील सदर क्षेत्र में एसडीएम (न्याय) कुमकुम जोशी की अगुवाई में यह कार्रवाई पूरी की गई। टीम ने गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर जाकर बकायेदारों की प्रॉपर्टी पर सील लगाई और कुर्की की प्रक्रिया पूरी की।
प्रमुख बिल्डर का 4 BHK फ्लैट सील
सूत्रों के अनुसार, राजपुर रोड स्थित विसप्रिंग विला में एक बिल्डर का लग्ज़री 4 बीएचके फ्लैट सील किया गया है। इस बिल्डर पर करीब 3.41 करोड़ रुपये के जीएसटी की बकाया राशि दर्ज है। लंबे समय से लंबित वसूली को देखते हुए प्रशासन ने कठोर कदम उठाया है।
दूसरे बकायदार का दफ्तर भी कुर्क
एक अन्य बिल्डर पर 33.83 लाख रुपये और 10% संग्रह व्यय का बकाया था। कार्रवाई के दौरान उसका कार्यालय कुर्क कर सील कर दिया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय में वसूली नहीं होने पर आगे भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।
तीसरे बकायदार का फ्लैट भी सील
तीसरे मामले में, लगभग 20.10 लाख रुपये के जीएसटी बकाया के कारण राजपुर रोड स्थित कृष्णा होम में मौजूद एक फ्लैट पर सील लगाई गई। टीम ने मौके पर पूरी कानूनी प्रक्रिया का पालन किया।
DM ने सभी SDM को दिए सख्त निर्देश
डीएम सविन बंसल ने स्पष्ट कहा है कि जिले में किसी भी बड़े बकायदार को छोड़ा नहीं जाएगा और सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में लंबित राजस्व की वसूली सुनिश्चित करें। इसी दिशा में 13 नवंबर को यह व्यापक अभियान चलाया गया।


