बिग ब्रेकिंग : वन आरक्षी परीक्षा घपले में। आंसर शीट व प्रश्नपत्र वायरल

नवल खाली 
———————
रविवार 16 फरवरी यानी आज लंबी जदोजहद के बाद वन आरक्षी के 1218 पदों पर भर्ती की परीक्षा हुई ।
पर पेपर खत्म होते ही भर्ती संदेह के घेरे में आ गयी है ।
एक आंसर सीट व प्रश्न पत्र की फोटो सोशियल मीडिया पर तेजी से वाइरल हो रही है ।
ऐसे में प्रश्न ये उठ रहे हैं कि परीक्षा हॉल में मोबाइल का कैसे व किसने इस्तेमाल किया ?
दूसरा ये कि क्या कक्ष निरीक्षक को ऐसी पावर है कि वो परीक्षार्थियों की आंसर सीट की फोटो खींच ले। इन सबके पीछे बड़े घपले का अंदेशा परीक्षार्थियों द्वारा जताया जा रहा है । आयोग पर बहुत सारे प्रश्न खड़े हो रहे हैं।

ये जो आंसर सीट वाइरल हो रही है ,ये जसपाल शर्मा पुत्र रोशन लाल की है ,जिसका कि सेंटर लक्ष्मण विद्यालय पथरीबाग देहरादून है।


ऐसे में फिर से एक भर्ती परीक्षा पर संदेह के बादल मंडराने लगे हैं ।
परीक्षार्थियों का कहना है कि इस मामले की जांच होनी चाहिए ।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!