कुमाऊं ब्यूरो रिपोर्ट विशाल सक्सेना
जनपद उधम सिंह नगर में अतिक्रमणकरियों पर लगातार सरकार का डंडा गरमाया हुआ है, वहीं मां उच्च न्यायालय के आदेश भी महत्त्वपूर्ण है, मामला अब जनपद उधमसिंह नगर स्थित दिनेशपुर में सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण करने वालों को लोक निर्माण विभाग ने उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए नोटिस थमा दिया है, जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया, लोनिवि ने जाफरपुर से गूलरभोज तक 16 किलोमीटर मार्ग पर सड़क के दोनों ओर हुए अतिक्रमण की पैमाइश कर लाल निशान लगाए गए थे, जोकि मामला लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़ा रहा, शुक्रवार को बाजार क्षेत्र में अवैध अतिक्रमणकारियों को विभाग ने नोटिस देकर एक सप्ताह में अतिक्रमण स्वयं हटाने को अल्टीमेटम दिया है, उन्होंने हाईकोर्ट का हवाला देते हुए जल्द ही अतिक्रमण हटाने का आदेश भी दिया है, शनिवार को नगर पंचायत की ओर से अतिक्रमण के विरुद्ध मुनादी कर कार्रवाई करने की बात कही है, उन्होंने नाले से बाहर फैले हुए समान व अस्थायी अतिक्रमण करने पर जुर्माने के आदेश दिए हैं, अवैध अतिक्रमण से मुख्य शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है, और दुघटनाएं होती रहती है, शनिवार को हाट बाजार वाले दिन ठेला कारोबारियों का सड़क पर कब्जा रहता है, जिस कारण घंटों जाम की स्थिति पैदा हो जाती है, नगर में एक ही मार्ग होने के कारण लोग काफी परेशान रहते हैं, यहां तक कि लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो जाता है, जगह जगह गलियों में मोटरसाइकिल का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे वहां रहने वाले को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इस पर पुलिस और नगर पंचायत चुप्पी साधे रहती है, नगर पंचायत की हालत ये है की शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाई नहीं होती, शनिवार के दिन तो पुरे नगर की गलियों मे दुकाने लगती है, जबकि नगर पंचायत का अपना तह बाजारी क्षेत्र घोषित है, और सिंचाई विभाग से कब्जाई भूमि पर भी बाजार लगता है, जहां गलियों मे दुकाने लगती है वहीं बाहर से आने वाले लोगों की भीड़ अपने वाहन बाईक/टूक टुक आदि गलियों मे खडे कर देते है, कई वार्ड निवासियों के दरवाजे भी बंद हो जाते है, ऐसे मे यदि कोई आपदा हो जाये तो न तो इस क्षेत्र मे एम्बुलेंस आ सकती है और न ही फायर ब्रिगेड की गाडी, नगर पंचायत ने आज तक कोई पार्किंग स्थल निर्धारित नहीं किया है, जबकि प्रति वर्ष पार्किंग का ठेका दे दे कर लाखों रूपये वसूलती है।
सुनील ने की थी याचिका दायर जाफरपुर -गूलरभोज मार्ग पर हुए अतिक्रमण के विरुद्ध सुनील यादव ने हाईकोर्ट में मामले को दाखिल किया।

विधानसभा क्षेत्र के जाफरपुर, दिनेशपुर, गुरुनानकपुर व गूलरभोज में सड़कों के फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए लोनिवि ने सक्रियता तेज कर दी है, हाई कोर्ट के आदेश की रोशनी में विभाग अतिक्रमण के खिलाफ जल्द कार्रवाई कर सकता है, इस संबंध में पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक अरविंद पांडेय ने लोनिवि अधिकारियों से आवश्यक विमर्श किया, हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन में लोनिवि ने चिह्नित किए गए अतिक्रमण पर करीब डेढ़ माह पहले लाल निशान लगाए थे, यह निशान तय मानकों के उल्लंघन, पर जद में आने वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और भवनों पर लगाए गए थे, इस कड़ी में महकमे के अधिकारियों ने चिह्नित लोगों को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, इससे लोगों में बेचैनी बढ़ गई है, इधर संभावित कार्रवाई से प्रभावित होने वाले पक्षों की भावना को देखते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक पांडेय ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मामले की समीक्षा की न्यायालय के आदेश पर कोई दखलंदाजी नहीं कर सकते, हालांकि उन्होंने क्षेत्र के सुंदरीकरण के लिए निजी हित त्यागने की अपील की, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ओमपाल सिंह ने बताया कि फिलहाल नोटिस की प्रक्रिया जारी है, कुल अतिक्रमण की गणना कर नोटिस दिये जा रहे है, उसके बाद शासन से आदेश मिलने के बाद ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी, याचिका दायर कर हटाने की मांग की थी, जिस पर हाईकोर्ट ने अतिक्रमण को गंभीरता से लिया और लोनिवि को जल्द अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए, इसी क्रम में लोनिवि ने नोटिस में उक्त आदेश का हवाला दिया है, इस दौरान सहायता अभियंता भुवन भास्कर पांडे, जेई पीसी बहुगुणा, हरीश बसेड़ा, केएस रावत आदि मौजूद थे।