राकेश अरोरा
गदरपुर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा से जुल्फकार अली के नेतृत्व में दर्जनों वार्ड वासियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता जुल्फकार अली ने कहा कि पूर्व मंत्री और विधायक अरविंद पाण्डेय तथा प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा इंतेजार हुसैन के दिशा निर्देश में मन की बात सुनने के लिए काफी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग इकठ्ठा हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात की चर्चा करते हुए जुल्फकार अली ने कहा कि मोदी जी की बात से एक नए उत्साह का सृजन हर भारतीय में होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश तरक्की की राह पर है इस देश की दिशा और दशा को बदलने में मोदी जी के संघर्ष को दुनिया देख रही है जिस तरह से हमारा देश तरक्की कर रहा है दूसरे देश भी हमारे कायल है पूरी दुनिया में हम भारतीय ही चैन अमन के साथ विकास की राह पर तेजी से आगे बड़ रहे हैं और दुनिया में हमारे तेजी से हो रहे विकास के चर्चे हो रहे हैं।उन्होंने अल्पसंखकों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को सच्चे मन से देश की तरक्की के लिए घर घर सबका साथ सबका विकास की नीति को समझाना होगा ताकि सभी समाज देश के विकास के लिए मुख्य धारा में शामिल हो सकें। जुल्फकार अली ने कहा कि जल्दी ही अल्पसंख्यकों का एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें हमारे प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन भी हमारे खास मेहमान होंगे जिनके विचार भी हम सब को सुनने का मोका मिलेगा। वही तराई मुस्लिम समाज के युवा नेता अंजार हुसैन ने कहा कि मोदी जी की बात ने हमारे दिलों में जगह बना ली है। यह हमारा सौभाग्य है कि देश मोदी जी के नेतृत्व की तरक्की की राह पर हैं। इस अवसर पर नज़ीर, अकील, मेहरबान, रिजवान, वसीम, करीम, शरीफ सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।