अनुज नेगी
कोटद्वार। पौड़ी जिले की नवनियुक्त एसएसपी स्वेता चौबे ने लापरवाही बरतने वाले कलालघाटी पुलिस चौकी इंचार्ज प्रद्युमन नेगी व सिपाही को निलंबित कर दिया है। आपको बताते चले की बीते 20 अक्टूबर को कोटद्वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत शीतलपुर नयी बस्ती के गजेन्द्र पुत्र मोहन सिंह उम्र 36 वर्ष के ऊपर हमलावरों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था।
जिसमे गजेंद्र गंभीररूप से घायल हो गया था और आज उपचार के दौरान गजेंद्र की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों व गांव वालों ने हत्या आरोपियों की पकड़ के लिए कोटद्वार हरिद्वार मोटर मार्ग के हल्दूखाता/ सर्वोदय चौक पर जाम लगा दिया ।
मृतक गजेन्द्र के परिजनों ने बताया की 20 अक्टूबर को कुछ हमलावर लोगों ने कलालाघाटी चौकी के समीप शराब ठेके पर गजेंद्र के साथ मारपीट की उसके बाद हमलावरों ने गांव के नजदीक दुबारा जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए कलालघाटी पुलिस चौकी को तहरीर दी गई लेकिन वहीं चौकी इंचार्ज द्वारा तहरीर पर कार्यवाही ना करते हुए उनपर समझौते का दबाव बनाने लगे। पुलिस की लचर कार्यप्रणाली को देखते हुए आज मृतक के परिजनों और गांव वालो ने हल्दुखता में सड़क जाम कर दी और हमलावरों की गिरफ्तारी और पुलिस चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने की मांग पर अड गए। जिसमे तुरंत नवनियुक्त एसएसपी स्वेता चौबे ने एक्शन लेते हुए इंचार्ज प्रद्युमन नेगी व एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया। और हमलावरों की तुरंत गिफ्तारी के लिए निर्देशित किया। जिसमे कोटद्वार पुलिस ने हरकत में आते हुए कुछ देर में ही हमलावारो की गिरफ्तारी भी कर दी। जिसके ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ।