अजब गजब अकल्पनीय अविश्वसनीय काम किया है बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने। विपक्ष की शिकायत करने वाले सत्ताधारी दल के प्रथम अध्यक्ष बनने का गौरव प्राप्त हो गया उन्हें।
यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के द्वारा आज राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को मिल कर कांग्रेस पार्टी की शिकायत करने की प्रतिक्रिया स्वरूप कही। श्री धस्माना ने कहा कि भारत के लोकतंत्र के इतिहास में यह पहली घटना होगी जिसमें सत्ताधारी दल के अध्यक्ष विपक्ष की शिकायत ले कर राज्यपाल से मिलें हों।
श्री धस्माना ने कहा कि इस वक्त राज्य में डबल नहीं बल्कि ट्रिपल इंजिन की सरकार सत्ता में है लेकिन प्रदेश की जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है। देहरादून समेत राज्य में लोगों की डेंगू से मौत हो रही है और अकेले देहरादून में पचास हज़ार से ज्यादा लोग डेंगू से बीमार हैं।
देहरादून रुड़की व टिहरी में जहरीली शराब से लोगों की मौत होने पर भी सरकार अवैध शराब के कारोबार को नहीं रोक पाए रही, प्रदेश में इस साल आयी आपदा में भी सरकार का प्रबंधन लचर रहा और अफसोस कि बात ये है कि ये सारे विभाग मुख्यमंत्री के पास हैं।
श्री धस्माना ने कहा कि पूरे राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं और देहरादून राजधानी में मुख्यमंत्री आवास से दो किलोमीटर पर डकैती हो रही है और ग्रह मंत्री भी सीएम साहब हैं ऐसे में विपक्ष अगर इन मुद्दों को उठाता है और आंदोलन करता है तो बीजेपी उसे दुष्प्रचार ठहराता है और हैरत वाली बात यह है कि कांग्रेस की शिकायत ले कर बीजेपी अध्यक्ष श्री राज्यपाल के दरवाजे खटखटा रही है। श्री धस्माना ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष ने उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत चरिथार्थ कर दी है।