देहरादून:
उत्तराखंड में बीआरपी और सीआरपी भर्ती के परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों में निराशा बढ़ती जा रही है। शिक्षा विभाग ने पिछले वर्ष इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की थी और रोजगार प्रयाग पोर्टल के माध्यम से आउटसोर्स प्रक्रिया के तहत आवेदन मंगाए गए थे, लेकिन अभी तक परिणाम जारी नहीं किए गए हैं।
सात वर्षों से नहीं हुई भर्ती, अभ्यर्थी परेशान
रोजगार प्रयाग पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने वाले आशीष, पंकज, सागर, रोहित, कन्हैया, सृष्टि, पृथ्वी, निधि, मोहित और केशव ने बताया कि प्रदेश में पिछले सात वर्षों से बीआरपी और सीआरपी की कोई भर्ती नहीं हुई। पिछले वर्ष जुलाई में 16,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन प्रक्रिया अभी तक अधर में लटकी हुई है, जिससे सभी अभ्यर्थी मानसिक तनाव में हैं।
सचिवालय और शिक्षा मंत्री के दरवाजे खटखटा रहे अभ्यर्थी
अभ्यर्थियों का कहना है कि वे भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द मेरिट के आधार पर पूरी करने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए वे शिक्षा सचिव, संबंधित विभाग और शिक्षा मंत्री के आवास तक चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस जवाब नहीं मिल पाया है।