रिपोर्ट /विजय रावत
उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री बनते ही प्रदेश में कैबिनेट का विस्तार किया गया| इस क्रम में विधायक गणेश जोशी को पारितोष स्वरूप सैनिक कल्याण मंत्रालय मिला!मंत्री पद मिलते ही गणेश जोशी फूले न समाए एवं गणेश जोशी ने यह बयान दिया कि, उन्हें सैनिक पृष्ठभूमि होने के कारण उन्हें यह विभाग अन्य विभागों से ज्यादा पसंद है|
उन्हें खनन या अन्य मलाईदार विभागों में कोई भी रुचि नहीं है| आपको बता दें कि, सीएम तीरथ रावत व पूर्व सीएम हरीश रावत के बाद अब कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया में साझा की है।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लिखा है कि, मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं स्वस्थ हूं और चिकित्सकों की निगरानी में हूं। चिकित्सकों की सलाह के अनुसार मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने कहा है कि, जो भी लोग पिछले दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया सावधानी बरतते हुए अपनी जांच भी करवा लें।
प्रदेश में गत दिवस पांच सौ कोरोना संक्रमित सामने आए थे। जिस तरह से कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है, ऐसे में बचाव एवं जागरूकता से ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बचा जा सकता है।
आपको बता दें कि, आज विधायक गणेश जोशी ने अपने ट्विटर अकाउंट से यह ट्वीट करके यह जानकारी दी कि, वे कोरोना पॉजिटिव हैं एवं जो भी लोगों के संपर्क में आए हैं वह अपना कोरोना टेस्ट जल्द से जल्द करवा लें एवं कोरोना से सावधानी बरतें|