केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। लाखों छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। इस वर्ष कुल 93.66% छात्र-छात्राएं परीक्षा में सफल हुए हैं, जो कि पिछले साल की तुलना में 0.66% अधिक है।
कब हुई थी परीक्षा?
सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 1 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं।
कितने छात्रों ने दी परीक्षा?
इस बार 23,85,079 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 23,71,939 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 22,21,636 छात्र पास हुए हैं।
रिजल्ट कहां देखें?
छात्र नीचे दी गई आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं:
डिजिलॉकर से रिजल्ट देखने की प्रक्रिया:
डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें या digiLocker.gov.in पर जाएं।
रोल नंबर, स्कूल कोड, कक्षा और 6 अंकों का पिन दर्ज करें (स्कूल से मिला होगा)।
OTP के माध्यम से सत्यापन करें।
स्क्रीन पर आपकी मार्कशीट दिख जाएगी।
उमंग ऐप के माध्यम से रिजल्ट कैसे देखें:
‘UMANG’ ऐप डाउनलोड करें।
ऐप खोलें और ‘शिक्षा’ सेक्शन में जाकर ‘CBSE’ चुनें।
मांगी गई जानकारी भरें और रिजल्ट डाउनलोड करें।
SMS के जरिए रिजल्ट देखने का तरीका:
मैसेज ऐप खोलें।
टाइप करें: CBSE10 <स्पेस> रोल नंबर
इसे 7738299899 पर भेजें।
कुछ ही देर में रिजल्ट आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
रिजल्ट देखने के लिए जरूरी लॉगिन डिटेल्स:
रोल नंबर
स्कूल नंबर
एडमिट कार्ड आईडी
जन्मतिथि
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी मार्कशीट का प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट जरूर सुरक्षित रखें।
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.