Ad
Ad

हादसा: सेना की बस बदरीनाथ हाईवे पर पलटी, बाल-बाल बचे जवान | पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड के चमोली जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें भारतीय सेना के जवानों को लेकर जा रही बस पलट गई। यह दुर्घटना बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर सोनल क्षेत्र के पास हुई। हादसे में कुछ जवानों को हल्की चोटें आई हैं, जबकि सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, सेना के जवानों से भरी बस जोशीमठ से रायवाला जा रही थी। तभी सोनल के समीप अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे के समय ड्राइवर ने साहस और सूझबूझ दिखाते हुए बस को गहरी खाई की बजाय पहाड़ी की ओर मोड़ दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

जवानों को पहुंचाई गई चिकित्सा सुविधा

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। सभी जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जिन्हें मामूली चोटें आई थीं, उन्हें 108 आपातकालीन सेवा एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग पहुंचाया गया। वहां पर सभी घायल जवानों का इलाज जारी है।

Read Next Article Scroll Down
- Advertisment -

Related Posts