श्रीनगर बैकुंठ मेले में बच्चों की परेड और झांकियों ने जीता दिल

श्रीनगर। ऐतिहासिक बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी 2025 के दूसरे दिन नगर के गोला बाजार क्षेत्र में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने आकर्षक परेड प्रदर्शन किया। अनुशासन, तालमेल और उत्साह से भरी इस परेड ने दर्शकों का मन मोह लिया। पूर्व सैनिक एवं पार्षद दिनेश पटवाल ने परेड की सलामी ली।

इस दौरान छात्र-छात्राओं ने भारतीय धार्मिक परंपराओं को दर्शाती देव स्थलों, डोलियों और मंदिरों की भव्य झांकियां भी प्रस्तुत कीं। इन झांकियों ने पूरे माहौल को आध्यात्मिक रंगों से भर दिया, साथ ही उत्तराखंड की लोकसंस्कृति, आस्था और परंपराओं को भी बेहद खूबसूरती से झांकियों के माध्यम से दर्शाया गया।

कार्यक्रम में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर छात्रों का सम्मान भी किया गया। इस मौके पर नगर के गणमान्य लोग, अभिभावक एवं विद्यालय प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

मेयर आरती भंडारी ने कहा कि बैकुंठ चतुर्दशी मेला केवल आस्था और परंपरा का प्रतीक ही नहीं, बल्कि नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का माध्यम भी है। उन्होंने कहा कि नगर निगम का प्रयास है कि यह मेला प्रदेश का एक आदर्श सांस्कृतिक आयोजन बने और स्थानीय प्रतिभाओं को बड़ा मंच मिले। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत सहित सभी पार्षद उपस्थित रहे।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts