रुद्रपुर | 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर स्थित मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित शिवालिक वेलोड्रोम साइकिलिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने दर्शक दीर्घा से प्रतियोगिता का अवलोकन करने के साथ ही स्वयं साइकिलिंग ट्रैक पर उतरकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
साइकिलिंग विजेताओं को पदक एवं सम्मान
मुख्यमंत्री धामी ने पुरुष वर्ग की टीम परस्यूट डिस्टेंस 4000 मीटर प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने स्वर्ण पदक विजेता सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, रजत पदक विजेता पंजाब, और कांस्य पदक विजेता राजस्थान के खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया। इसके साथ ही खिलाड़ियों को पारंपरिक पहाड़ी टोपी भी भेंट की।
खेलों में प्रदेशभर का उत्साह, खिलाड़ियों को मिल रही सुविधाएं
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से प्रदेशभर में खेलों को लेकर उत्साह का माहौल है। इन खेलों के सफल संचालन में लगभग 20 हजार लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से योगदान दे रहे हैं। मुख्यमंत्री लगातार विभिन्न प्रतियोगिताओं की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि खिलाड़ियों को हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है और अब तक प्रदेश के खिलाड़ियों ने 33 पदक अपने नाम किए हैं।
उत्तराखंड में खेलों को बढ़ावा, बहुउद्देशीय हॉल एवं नई प्रतियोगिताएं
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि शिवालिक वेलोड्रोम की राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी सराहना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि खटीमा के चकरपुर में मलखंब, टनकपुर में राफ्टिंग जैसी नई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रदेश में 11 विभिन्न स्थानों पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जो खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण साबित होगा।
राष्ट्रीय खेलों का समापन गृह मंत्री करेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस राष्ट्रीय खेल का शुभारंभ किया गया था और 14 फरवरी को हल्द्वानी में गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा इसका समापन किया जाएगा।
उन्होंने उम्मीद जताई कि इन खेल प्रतियोगिताओं से उत्तराखंड के युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी और वे खेल के क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य बनाएंगे।