कुमाऊं ब्यूरो रिपोर्ट विशाल सक्सेना
नैनीताल जनपद
नैनीताल जनपद एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा पुलिस कार्य में लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी, इसी क्रम में थाना भीमताल में पंजीकृत एक अभियोग में दरोगा रविन्द्र सिंह राणा द्वारा विवेचना में लापरवाही बरतने पर उन्हें किया निलंबित, साथ ही चौकी ट्रांसपोर्ट नगर हल्द्वानी में पदस्थ अपर उपनिरीक्षक राजेंद्र मेहरा को भी एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने निलंबित किया।
बता दें कि एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद के अन्य सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारी को कड़े निर्देश दिए हैं, कि वह थाने में आने वाले सभी शिकायतकर्ताओं के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें, साथ ही उनके द्वारा दी गई शिकायतों पर किसी भी प्रकार का टालमटोल ना करते हुए त्वरित कार्रवाई करें और मामलों में अभियोग पंजीकृत करें।
वही एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी शिकायतकर्ता के मामले में लापरवाही अथवा विलंब ना किया जाए, वरना सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि चौकी ट्रांसपोर्ट नगर हल्द्वानी में पदस्थ अपर उपनिरीक्षक राजेंद्र मेहरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया, यह कार्रवाई आवेदक दिलीप सिंह अधिकारी निवासी हल्द्वानी की शिकायत पर की गई है।
उन्होंने बताया कि आवेदक दिलीप सिंह अधिकारी ने शिकायत ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे के साथ घटित दुर्घटना के शिकायती पत्र पर उचित कार्रवाई नहीं की गई, और अभियोग पंजीकृत नहीं किया गया, उक्त मामले में अपर उपनिरीक्षक राजेन्द्र मेहरा की गैर लापरवाही पाई गई, जिसके कारण यह कदम उठाते हुए उन्हें निलंबित किया गया है।