मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी नई टिहरी पहुंचे। यहां सीएम ने “बेटी ब्वारयूं कु कौथिग” कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान सीएम धामी ने चार सौ करोड़ से अधिक की 160 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
सीएम ने “बेटी ब्वारयूं कु कौथिग” में की शिरकत
वीर बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टीला साहिब गुरुद्वारा बौराडी नई टिहरी में मत्था टेक कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इसेक बाद सीएम धामी ने गणेश चौक से प्रतापनगर इण्टर कॉलेज मैदान रोड शो किया। नई टिहरी पहुंचने पर सीएम धामी का जोरदार स्वागत किया गया।
160 योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
सीएम धामी ने प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी में आयोजित ‘‘बेटी-ब्वारयूं कु कौथिग‘‘ में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 415 करोड़ रूपए की 160 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिनमें 201 करोड़ रूपए की 44 योजनाओं का लोकार्पण तथा 214 करोड़ रूपए की 116 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
इस दौरान सीएम धामी ने जिले के महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों हस्तशिल्प और हस्तकला प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और खुद जॉन्दरा चलाकर महिलाओं को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने इन्वेस्टर्स समिट में टिहरी में हुए 3900 करोड़ रूपए के MOU में से 2400 करोड़ की ग्राउंडिंग का भी शुभारंभ किया।
स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं भी सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया। सीएम धामी ने इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं को 2025 तक ड्रग्स फ्री देवभूमि बनाने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि योजनाएं चल रही हैं। महिला स्वयं सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने हेतु पांच लाख तक निशुल्क ऋण दिया जा रहा है। देवभूमि को वैडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।