मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक व अश्लील टिप्पणी कर जेल में बंद राजपाल सिंह रावत को जमानत मिल गई है। इससे राजपाल व उसके परिजनों को राहत मिल गई है।
टिहरी जेल में बंद राजपाल के पिता दलवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को उसे जमानत मिल गई है। अब हम कल तक टिहरी पहुंच जाएंगे। तत्पश्चात जेल से उनके बेटे की रिहाई हो जाएगी।
बताते चलें कि सीएम त्रिवेंद्र रावत के खिलाफ अभद्र शब्दों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुरोला निवासी राजपाल सिंह रावत ने चि_ी लिखी थी। इस पर भारतीय जनता पार्टी ने जहां कड़ी आपत्ति जताई थी, वहीं भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष पवन नौटियाल की शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था।
हालांकि सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर उत्तराखंड सरकार की खूब आलोचना हुई कि भाजपा के ही एक विधायक ने तो शराब पीकर गानों की धुन पर तमंचे लहराते हुए उत्तराखंड के लिए गाली-गलौच कर दी थी, जबकि उसके खिलाफ तो वह कोई कार्यवाही नहीं कर पाई, लेकिन एक पहाड़ी युवक की सीएम के लिए तुलनात्मक टिप्पणी करने के बाद उसे जरूर जेल में डाल दिया गया। यह दोहरा रवैया सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करता है।
इस पर राज्य आंदोलनकारी व आरोपित युवक के पिता दलवीर सिंह ने अपने पुत्र राजपाल की गिरफ्तारी को भाजपा सरकार की सत्ता की हनक बताकर उनके परिवार को मानसिक उत्पीडऩ करने की बात कही थी। हालांकि राजपाल को अब राहत मिल गई है इससे उसका पूरे परिवार में खुशी की लहर है।