रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा के कल्याणी- व्यू स्थित कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में जन समस्याओं को सुना।
कई मामलों का निस्तारण मौके करवाया गया । प्रशासनिक स्तर पर निस्तारण होने वाले मामलों के निस्तारण हेतु पत्र बनाकर संबंधित विभागों को भेजने के निर्देश विधायक ने पी आर ओ सोनू वर्मा को दिए।
इस अवसर पर नगर क्षेत्र के कई वार्डों के मेंबर,फरियादी,दिव्यांग महिलाएं आदि मौजूद थे।
बिंदु खेड़ा व फौजी- मटकोटा से आए कई ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि बिंदु खेड़ा में लगभग 15 एकड़ जमीन पर अलास्का बिल्डर ने प्लोटिंग की थी । जिसमें से कई परिवारों ने प्लॉट की 143 तथा रजिस्ट्री भी कराई हुई है । कई परिवारों ने आवास भी बनाए हैं। लेकिन विगत दिनों प्रशासन ने कई निर्माण ध्वस्त कर दिये हैं और बताया गया है कि यह भूमि कृषि भूमि है।
सवाल यह है की प्लॉट 143 में परिवर्तन और रजिस्ट्री किस आधार पर हुई ? ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने बैंक से तथा अन्य कई संसाधनों से धन जुटा कर आववालेे लिए प्लॉट लिए थे। जिन पर कुछ प्लॉट पहले के बने हुए थे और कुछ बनाए जा रहे थे ।लेकिन अब इन्हें ध्वस्त किया जा रहा है। उनके साथ धोखा और अन्याय किया जा रहा है । प्रशासन उनके परिवारों को सड़क पर खड़ा करने को आमदा है।
उन्होंने विधायक से अपनी संपत्ति व आवासों की सुरक्षा करने की गुहार लगाई।

विधायक शिव अरोरा ने बताया कि ऐसे कई मामले संज्ञान में लाए गए हैं । ऐसे सभी मामलों पर विचार कर प्रशासन से अति शीघ्र वार्ता सुनिश्चित की जाएगी किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सिडकुल वेंडर जोन में रेडी लगाकर चाय नाश्ता आदि का छोटा-मोटा काम कर आजीविका चलाकर बच्चों का भरण पोषण करने वाले व्यवसायियों के साथ सिडकुल के कुछ कर्मचारी उनका शोषण, रंगदारी व उत्पीड़न करते हैं। जिसकी शिकायत चौकी में करने पर सुनवाई नहीं की जा रही है।
विधायक ने मौके पर चौकी इंचार्ज से इस विषय में वार्ता कर अनावश्यक उत्पीड़न, शोषण और दुर्व्यवहार पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए।
जनता दरबार में दिव्यांग अभ्यर्थियों को व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गई।
कई जरूरतमंदों को मुख्यमंत्री राहत को से
आर्थिक सहायता के चैक मौके पर ही उपलब्ध कराए गए । इस अवसर पर तहसील के कर्मचारी उपस्थित रहे ।
रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड के यशस्वसी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हर वर्ग के नागरिकों को सरकार की सुविधाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। सरकार का फोकस विकास की वाट जोह रहे , अंतिम छोर पर खड़े परिवारों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।


