कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। हरीश रावत को पहली बार राष्ट्रीय राजनीति में इतना बड़ा पद मिला था किंतु राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ने के बाद आज हरीश रावत ने भी लोकसभा चुनाव 2019 की हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
हरीश रावत भारत सरकार में मंत्री होने के अलावा पांच बार सांसद, एक बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार रहे हैं।
उत्तराखंड की राजनीति में खासा दखल रखने वाले हरीश रावत असम के भी प्रभारी रहे।
हरीश रावत के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में इस्तीफों की झड़ी लगनी तय है।