कुमार दुष्यंत
हरिद्वार। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने लिए अब हरिद्वार पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। उन्होंने पुलिस कर्मियों को हाथ मिलाने पर रोक लगा दी है।
कोरोना को फैलने से रोकने की कोशिशें अब समाज में भी दिखने लगी है। लोग अब पाश्चात्य सभ्यता के प्रतीक हैंडशेक को छोड़कर भारतीय सभ्यता के परिचायक नमस्ते पर लौट रहे हैं।
हरिद्वार के सघन भीड़भाड़ वाले क्षेत्र हरकीपैड़ी में यात्रियों की व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों के हाथ मिलाने पर रोक लगा दी गई है।
चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने चौकी पर बकायदा इसके लिए सूचना चस्पा की है, जिसमें कोई पुलिस कर्मी हाथ न मिलाए, बल्कि विभागीय व्यवस्था के अनुसार केवल सैल्यूट करें। इसका पालन हरकीपैड़ी में तैनात पुलिसकर्मियों ने करना शुरू कर दिया है।
जाहिर है कि इस तरह की जागरूकता से कोरोना जैसी भयानक बीमारी से बचा जा सकता है।