जगदंबा कोठारी
देहरादून– प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1303 हो गयी है। आज दिन मे 31 मरीज का आंकडा सार्वजनिक किया गया और शाम को हेल्थ बुलेटिन ने 58अन्य मरीज बताए।
एम्स से ब्रेकिंग
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश अस्पताल में आईपीडी में भर्ती तपोवन, ऋषिकेश निवासी एक 56 वर्षीय व्यक्ति की जांच कोविड पॉजिटिव आई है। संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल जी ने बताया कि 56 वर्षीय व्यक्ति 25 मई को मुंबई से ऋषिकेश के तपोवन स्थित अपने घर आया था। स्वास्थ्य खराब होने पर यह व्यक्ति इसी दिन एम्स की ओपीडी में पहुंचा, जहां तेज बुखार, छाती में दर्द व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर उसे आईपीडी में भर्ती कर लिया गया। इस व्यक्ति का बीते शुुक्रवार 5 जून को सैंपल लिया गया,जिसमें उनकी जांच रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। गौरतलब है कि बीते दिवस ही एम्स आईपीडी में इस व्यक्ति की अटेंडेंट 24 वर्षीय युवती की जांच रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आ चुकी है। एक अन्य मामला खांड गांव टिहरी विस्थापित,बाईपास मार्ग ऋषिकेश का है। खांड गांव निवासी 25 वर्षीय युवक 5 जून को एम्स की कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी में आया था, जहां उसका सैंपल लिया गया जो कि शनिवार को कोविड पॉजिटिव आया है। ट्रेवल हिस्ट्री के तहत यह युवक बीते माह 29 मई को दिल्ली से लौटा था और उसके बाद से होम कोरंटाइन था। उन्होंने बताया कि इसके अलावा हरिद्वार से एम्स में परीक्षण के लिए आए 10 मरीजों के सैंपल भी पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचना भेज दी गई है।
जिलेवार पॉजिटिव मरीज
बागेश्वर 4
चंपावत 6
देहरादून 6
हरिद्वार 21
नैनीताल 4
पिथौरागढ़ 8
टिहरी 6
उधम सिंह नगर 3
*उत्तराखंड में अब तक कोरोना के जिलेवार मामले*
*देहरादून 358*
*नैनीताल 321*
*टिहरी 118*
*उधमसिंह नगर 88*
*हरिद्वार 108*
*पौड़ी 43*
*अल्मोड़ा 73*
*पिथौरागढ़ 43*
*चमोली 33*
*उत्तरकाशी 23*
*बागेश्वर 27*
*चंपावत 45*
*रुद्रप्रयाग 22*
*उत्तराखंड में कुल 1303*