कोरोना ब्रेकिंग : आज 25 मामले। कुल 1380 संक्रमित, 663 डिस्चार्ज

उत्तराखंड में आज कोरोना के 25 मरीज सामने आए हैं। उत्तराखंड में अब तक कोरोना के कुल 1380 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। लेकिन राहत की बात यह है कि 663 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

अब केवल 697 मरीज ही अस्पतालों में बचे हैं। इसके अलावा 7 मरीज राज्य से बाहर चले गए थे। तथा 13 मरीज की मृत्यु हो गई।

हरिद्वार में सर्वाधिक 8 मरीज सामने आए हैं तथा पौड़ी में 4 नए मरीज का सैंपल पाजिटिव पाया गया है, वहीं टिहरी मे तीन, रुद्रप्रयाग में दो चंपावत में दो और चमोली, देहरादून, नैनीताल में एक-एक मरीज का सैंपल पॉजिटिव पाया गया है। एक सैंपल प्राइवेट लैब से पॉजिटिव आया है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!