उत्पातियों ने लगाई नैनिताल के जंगल में आग, तलाश जारी
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में जंगल आग ने पहाड़ी क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा घेरकर उसे जला दिया है। वन विभाग की टीम आग को बुझाने का प्रयास कर रही है।नैनीताल के पशिमी क्षेत्र बारह पत्थर के समीप कैमल्स बैक की पहाड़ी आज सवेरे से ही धधक उठी। राहगीरों ने इसकी जानकारी वन महकमे को दी। आग कैमल्स बैक से शुरू होकर गैरी खेत क्षेत्र के जंगल में फैल गई।
बताया जा रहा है कि, कुछ उत्पाती लोगों ने जलती सिगरेट, बीड़ी जंगल में लापरवाही से फैंक दी, जिससे सूखी घांस में आग लग गई। आग धीरे-धीरे पूरे जंगल में फैल गई। इस क्षेत्र में घने जंगलों के साथ भारी मात्रा में वन्यजीव भी मौजूद हैं। यह वही क्षेत्र है जहां कुछ वर्ष पहले कैमरा ट्रैप में बाघ की तस्वीरें कैद हुई थी। दो वर्ष पहले ही इसी क्षेत्र में कुछ उत्पति लोगों ने आग लगा दी थी, जिससे जंगल को काफी हानी हुई थी। वन विभाग की टीम ने आग पर काबू करने के प्रयास शुरू कर उत्पाती लोगों की तलाश शुरू कर दी है।