स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में आगामी क्रिस्टमस से न्यू ईयर के सीजन को देखते हुए कुमाऊं के डी.आई.जी.ने पर्यटन से जुड़े व्यवसाइयों के साथ बैठक कर पार्किंग, होटल रेट, गाइड व्यवहार, पार्किंग कर्मी व्यवहार आदि पर विस्तार से चर्चा की । पर्यटकों से अच्छे व्यवहार के लिए पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है और वो नई वर्दी में दिखेंगे।
नैनीताल क्लब सभागार में हुई बैठक में डी.आई.जी.नीलेश आनंद भरणे ने होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, बोट यूनियन, गाइड यूनियन समेत पर्यटन क्षेत्र से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से विचार विमर्श कर समाधान निकालने की कोशिश की । बैठक में नगर में पार्किंग व्यवस्था, वैकल्पिक पार्किंग, होटलों का टैरिफ कार्ड डिस्प्ले, गाइडों और पार्किंग संचालकों का पर्यटकों के प्रति व्यवहार, बोट में सेफ्टी जैकिट, टैक्सी ड्राइवरों की ड्रेस और आई कार्ड, होटलों में सी.सी.टी.वी.कैमरे और पर्यटकों कि नियमानुसार एंट्री, और रिक्शा चालक रेट लिस्ट अनुसार टिकट मांग समेत कुछ अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई । डी.आई.जी.नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि आगामी पर्यटन सीजन के दौरान पर्यटकों की निर्बाधित आवाजाही और इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन उनकी मुख्य प्राथमिकता में से एक है । इसके लिए उन्होंने पर्यटन से जुड़े व्यवसाइयों के साथ बैठक कर कुछ बिंदुओं पर सहमति बनाई है । उन्होंने कहा कि आगामी सीजन के लिए जारी ट्रैफिक प्लान को समय से सभी को बता दिया जाएगा । डी.आई.जी.ने ये भी कहा कि पुलिस मिशन अतिथि चलाकर पर्यटकों के साथ अच्छे व्यवहार की ट्रेनिंग अपने कर्मियों को दे रही है । पर्यटन से जुड़े पुलिसकर्मियों के लिए नई वर्दी भी बनाई जा रही है और उन्हें चेतावनी दी गई है कि व्यवहार गलत होने की शिकायत पर कार्यवाही की जाएगी ।