PMGSY श्रीनगर के अधिकारियो की मिलीभगत से ठेकेदार कर रहा घटिया निर्माण कार्य
अनुज नेगी
पौड़ी : पहाड़ों में आग लगने के कारण वातावरण में धुवां फैला हुआ है अत्यधिक धुवां होने के कारण पीएमजीएसवाई के अधिकारीयों को कच्चे पक्के का अंतर नही दिखाईं दे रहा है ।
जी हां PWD मंत्री सतपाल महाराज की विधानसभा चौबट्टाखाल के *भरपूर ग्वाड कुलांसू* मोटर मार्ग पर इन दिनों PMGSY श्रीनगर द्वारा करोड़ों की लागत से सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमे अधिकारियो की मिलीभगत से ठेकेदार बड़ा झोल कर रहा है।
आपको बतादें कि ठेकेदार इस मार्ग पर घटिया कच्चे पत्थरों की रोड़ी का प्रयोग कर मानको की धज्जिया उड़ाई रहा है, वही सड़क की सुरक्षा दीवार व स्कबरो मे भी पूरी तरह कच्चे पत्थरों का इस्तेमाल किया जा है।
आपको बतादें किस तरह से कार्यदाई संस्था खुलेआम कच्चे चूने पत्थरों का इस्तमाल करके ठेकेदार को मोटा मुनाफा पहुंचा रहा है, जिससे साफ लगता है कि विभाग को अच्छा खासा कमीशन फिक्स किया गया है।
वही जिन अधिकारियों को इस सड़क की देख रेख के लिए नियुक्त किया गया है उनका कहना है कि तमाम कार्य मानकों के तहत हो रहे है जिससे लगता है कि ठेकेदार महोदय द्वारा PMGSY के अधिकारियों को पहले ही डबल प्रोटीन युक्त अनाज दिया गया है जिसके कारण इन अधिकारियों को कच्चे पक्का कुछ नहीं दिखाईं दे रहा है
स्थानीय दबंगों की वजह से इस घटिया निमार्ण पर कोई खुलकर सामने नही आ रहा है कुछ स्थानीय लोगों द्वारा इस घटिया निमार्ण कार्य की सूचना हमारे स्थानीय संवाददाता को दी गई जिसके बाद इस संबंध में कनिष्ठ अभियंता प्रदीप सेमवाल से जब पूछा गया तो उनका कहना था कि सब सही चल रहा पूरे उत्तराखांड में इससे मजबूत और कोई सड़क बन ही नही सकती।
आपको एक और मजे की बात बता दें कि इस मार्ग के निर्माण कार्य को *अंशुमन* नामक कंपनी को दिया गया है, मगर *अंशुमन* कंपनी ने अपना कमीशन काट कर इस कार्य को पेटी दर पेटी मे दें दिया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सड़क की गुणवत्ता कैसी होगी।
आपको बता दें कि पहाड़ो की अधिकतर बडी सड़के PMGSY ही बना रही है और लगभग हर जगह से इनके द्वारा करवाए जा रहे कार्य की गुणवक्ता पर सवाल खड़े होते हैं परन्तु फिर भी राज्य सरकार व केंद्र सरकार की इस पर कार्य दाई संस्था पर आशीर्वाद बनाएं हुऐ है।