रिपोर्ट – भाविक बिष्ट साइबर ठग ने फौजी बनकर एक खाताधारक के खाते से करीब एक लाख की रकम साफ कर दी,उसने पीड़ित को अपने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का झांसा दिया।
साइबर ठगी का मामला कोई नया मामला नहीं है। देश में भी और उत्तराखंड में भी कई साइबर ठगी के मामले सामने आते रहते हैं। साइबर ठग अलग- अलग तरीके से झांसे देकर अपने शिकार को ढूंढते हैं और उसका पूरा अकाउंट खाली कर देते हैं।
ताजा मामला रेसकोर्स निवासी गुरमीत सिंह अरोरा का है। गुरमीत सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ दिन पहले उस पर एक अनजान नंबर से फोन आया जिसमें साइबर ठग ने अपनी पहचान एक फौजी के रूप में कराई और फौजी ने अपने दोनों बच्चों को उसके पास ट्यूशन भेजने की बात कही।
साइबर ठग ने पीड़ित को बताया कि वह एक सेना का अधिकारी है और उसकी पोस्टिंग जम्मू में है,अब उसका तबादला बेंगलुरु होने जा रहा है, तो वह जाने से पहले ट्यूशन का पैसा उसके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहता है। पीड़ित को विश्वास में लेने के लिए आरोपी ने उसके अकाउंट में ₹1 भी डाला, जिसके बाद साइबर ठग ने पेटीएम के माध्यम से पीड़ित को पैसे डालने की बात कही और उससे उसका पेटीएम खोलने के लिए कहा। कुछ ही समय बाद चार अलग-अलग ट्रांजैक्शन से गुरमीत सिंह के खाते से ₹99940 गायब हो गए जब तक गुरमीत सिंह कुछ समझ पाते, तब तक बहुत लेट हो गया था लेकिन जैसे ही गुरमीत सिंह को बात समझ आई उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए नेहरू कॉलोनी पुलिस में ऑनलाइन ठगी के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया।
पुलिस ने तहरीर के हिसाब पर मुकदमा दर्ज करके प्रारंभिक जांच प्रारंभ कर दी है।मामले में छानबीन जारी है।