दु:खद – उत्तराखंड का एक और लाल शहीद..

उत्तराखंड के चमोली जिले करछूना गांव के हवलदार दीपेंद्र कंडारी जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। इस खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। 

शहीद दीपेंद्र कंडारी के पिता सुरेंद्र कंडारी सेना से सेवानिवृत्त हैं।  दीपेंद्र तीन भाईयों में सबसे छोटे हैं। वे अपने पीछे पत्नी व दो बच्चों को छोड़ गए हैं।दीपेंद्र का परिवार वर्तमान में देहरादून के रतनपुर में रहता है।

चमोली जिले के पोखरी तहसील के अंतर्गत करछूना गांव निवासी दीपेंद्र कंडारी 17वीं बटालियन गढ़वाल राइफल में तैनात थे। 

मिली जानकारी के अनुसार,जम्मू कश्मीर के तंगधार क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान वे बलिदान हो गए। 

 शहीद दीपेंद्र कंडारी का पार्थिव शरीर देहरादून लाया गया है। 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!