आज दिनाँक 21.05.2021 को रिपब्लिकन पार्टी आँफ इण्डिया रिफाँरमिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल वनवासी ने मेल के माध्यम से मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड को ज्ञापन प्रेषित करते हुए लम्बे समय से खाली पड़े एच.एम.टी फैक्ट्री में एम्स की तर्ज पर अस्पताल बनाने की माँग की है।
वनवासी ने कहा कि, रानी बाग एचएमटी फैक्ट्री जो कि लंबे समय से बंद है और जिस में सैकड़ों कमरे हैं और कई बड़े-बड़े हॉल और कुमाऊं का मुख्य द्वार भी है ,और हॉस्पिटल युक्त वातावरण भी कुमाऊँ का व्यक्ति बड़ी बीमारी होने पर या तो AIIMS ऋषिकेश जाता है या फिर दिल्ली जाता है।
जिसमें बहुत से बीमार व्यक्ति को यह दूरी तय करने पर अपनी जान तक गवा देनी पड़ती है।खाली पड़ी बिल्डिंग पर अगर एक हॉस्पिटल बन जाए तो कई लोगों की जान बचाई जा सकती है और आज की महामारी देखते हुए बनता है कि, सरकारी संपत्ति खाली पड़ी है और ज्यादा व्यय भी नहीं करना है क्योंकि हॉस्पिटल युक्त भवन बने पड़े हैं।
कम लागत लगाकर इनका सौंदर्य करण हो सकता है , यह कार्य करने पर कुमाऊं के लोग और उनकी आने वाली पीढ़ी के लिए यह कदम वरदान साबित हो सकता है। इस हॉस्पिटल की कुमाऊं वासियों को इसकी सख्त जरूरत है, आज का दौर देखते हुए गोपाल वनवासी ने हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री जी से विनती की है, और फोन द्वारा बात भी की है।