रिपोर्ट :महेश चन्द्रपंत
उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री अरविंद पांडे व जिलाधिकारी उधम सिंह नगर रंजना राजगुरु की संयुक्त अध्यक्षता में गदरपुर विकासखंड परिसर मैं बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में विभिन्न विभागों जिला स्तरीय अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
शिविर में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रचार-प्रसार सामग्री व आगंतुकों को संबंधित जानकारियां देने के लिए कर्मचारी गण भी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में उपस्थित जनसमूह को विस्तार पूर्वक बताया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए की बहुद्देशीय शिविर में जो भी आवेदन आए हो उनका 15 दिवस के भीतर निराकरण कर संबंधित व्यक्ति को अवगत कराया जाए।
प्रत्येक ब्लॉक में बहुत देसी शिविरों का आयोजन किया जाए ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभप्रद योजनाओं का लाभ आमजन को मिल सके वह उन्हें मौके पर ही सुलझाया जाए।
बहुद्ददेशीय शिविर में 172 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें अधिकांश का निराकरण मौके पर ही कर दिया गया। जिन आवेदनों में रिपोर्ट लगनी आवश्यक थी उन आवेदनों को संबंधित विभागों को निराकरण हेतु दिया गया है और 15 दिन के अंदर उनका निराकरण करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।इस अवसर पर विधवा, बेरोजगारों, महिलाओं, दिव्यांगों ,महिला समूहों को ऋण सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।
कैबिनेट मंत्री श्री अरविंद पांडे ने उपस्थित जनसमूह को बताया कि “सरकार जनता के द्वार” के तहत आयोजित इन बहुउद्ददेशीय शिविरों में मौके पर ही जनसमस्याओं का निराकरण किया जाएगा, ताकि विकास के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच सके।समस्याओं का मौके पर ही, समाधान किए जाने से कई लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी की चमक थी।