हरीश रावत के लैटर बम का असर होना शुरू हो गया है। धारचुला से कांग्रेस से विधायक हरीश धामी ने हरीश रावत के समर्थन में एक पोस्ट कर राजनीति को गरमा दिया है।
धामी ने कांग्रेस को इस तरह आइना दिखाया है। धामी ने हरीश रावत के समर्थन में यह पोस्ट किया है-
“हरीश रावत जी सिर्फ़ नाम नहीं एक सोच है एक पहचान हैं कांग्रेस की। पिछले दिनो रैली के दौरान जिस तरीक़े से उनका नाम मिटाने की घटिया हरकत तुच्छ सोच वाले कांग्रेसियों ने की है, मेरी नज़रो में वो सरासर ग़लत है और सोची समझी चाल है और मैं इसका कड़ा विद्रोह करता हूँ। इस तरह की गुटबाज़ी से उत्तराखंड कांग्रेस को कोई लाभ नहीं होने वाला, बल्कि इसका असर पब्लिक में उलटा ही जाएगा। आप लोग क्या करना चाहते हो? मेरी समझ से तो परे जा रहा हैं। मैं बिना किसी भूमिका के उन सभी नेताओं को सीधे-सीधे ये चेताना चाहता हूँ कि अगर पहाड़ पुत्र माननीय श्री हरीश रावत जी कीं उपेक्षा हुई तो मैं 2022 का इलेकशन कांग्रेस के सिम्बल पर न लड़कर निर्दलीय लड़ने की भी सोच सकता हूँ।
इससे पहले भी हरीश धामी, हरीश रावत के लिए अपनी विधायकी छोड़ चुके हैं, जब हरीश रावत ने मुख्यमंत्री बनने के बाद धारचूला सीट से चुनाव लड़ा था।
‘हरीश रावत’ धामी की इस धमक का क्या असर होगा, यह देखना अभी बाकी है।