एक्सक्लूसिव वीडियो : शिक्षक ने की अश्लील हरकत। डीएम के आफिस मे धरने पर छात्राएं

सैकोट सावरीसैण के शिक्षक ने की नापाक हरकत। GGIC गोपेश्वर की छात्राओं ने घेरा DM को

शिक्षक और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना उस समय सामने आई, जब एक छात्रा ने एक शिक्षक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया। छात्राओं के प्रदर्शन और विरोध के बाद मामले की गोपेश्वर थाने मे तहरीर दर्ज करा दी गई है और पुलिस का कहना है, पोस्को मे मामला दर्ज कर मामले मे विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।

देखिए वीडियो 1

https://youtu.be/pWnJDuJdoVc

 

घटना क्रम के अनुसार गांधी जयंती के उपलक्ष्य मे पहली अक्टूबर को गोपेश्वर मे स्कूली बच्चों की क्रासकंट्री रेस का आयोजन किया गया था।

आरोपी अध्यापक द्वारा एक होटल मे कमरा लिया गया था, वहीं पर छेड़खानी का मामला है। आरोप है गांधी जयंती की छुट्टी के चलते जब अगले दिन बृहस्पतिवार को छात्राये विद्यालय पहुंची तो उन्होने अपनी शिक्षिकाओं से इस सम्बंध मे शिकायत की और विद्यालय मे ही घटना का विरोध करते हुये धरने पर बैठ गयी और नारेबाजी करने लगीं।

देखिए वीडियो 2

https://youtu.be/WNi4Ap3MdF0

 

उसके बाद छात्रायें जिलाधिकारी कार्यालय पर डट गयी। जिलाधिकारी से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करने लगीं। छात्राओं के विरोध के बाद स्कूल की ही प्रधानाचार्या द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने भी नाबालिग से छेड़छाड़ की तहरीर के आधार पर पोस्को के तहत मुकदमा कायम कर दिया है, लेकिन इस पूरे घटना क्रम के बाद छात्राओं मे अभी भी रोष है व छात्राओं ने शीघ्र कार्यवाही की मांग की है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!