स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल पहुंचे पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कर्मचारियों की कमी बताते हुए उपनल के माध्यम से 100 अभियंताओं की नियुक्ति करने पर विचार किया है । उन्होंने 2023 तक हर घर पानी पहुंचाने का दावा भी किया है ।
पिथौरागढ़ से चलकर नैनीताल पहुँचे काबीना मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने नैनीताल वल्ब में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और पत्रकारों से मुलाकात की ।
उन्होंने नैनीताल जिले में बढ़कर आए पानी के बिलों को लेकर कहा कि, जल्द ही अधिकारियों से वार्ता करने के बाद इसका समाधान निकाला जाएगा। वर्षा जल संग्रहण को लेकर विस्तृत कार्य योजना बनाए जाने की भी बात उन्होंने कही ।
पेयजल मंत्री ने कहा कि, 2023 तक प्रदेश के हर व्यक्ति को पानी देने का लक्ष्य रखा गया है। पहाड़ी और दूरस्थ क्षेत्रों में पंपिंग योजनाओं से ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। जल संस्थान और जल निगम में कर्मियों की भारी कमी है, जिसकी प्रतिपूर्ति के लिए आयोग की ओर से अभियंता पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। साथ ही जल्द उपनल के माध्यम से जल संस्थान में 50 और पेयजल निगम में 50 अभियंताओं की नियुक्ति की जाएगी।