कमल जगाती, नैनीताल
नैनीताल में देर रात पुलिस को मिली एक सूचना के अनुसार स्मैक के नशे में चूर एक नाबालिग ने अपने को कमरे में बंद कर आग लगा ली।
पुलिस ने बहला फुसलाकर दरवाजा खुलवाया और गाड़ी के लिए डेढ लाख रुपये मांग रहे किशोर को अस्पताल भेजा।
नैनीताल की मॉल रोड से लगे रिहायशी क्षेत्र में तब हंगामा हो गया, जब किसी ने रात 11 बजे एक कमरे से आग का धुआं निकलते देखा। पुराने बंगले के दोमंजिले कमरे में स्मैक के आदि नाबालिग युवक ने अपने को बन्द कर लिया।
नाबालिग के आग लगाने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मल्लीताल कोतवाली पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची। पुलिस जवान से किशोर, माँ बाप से कार के लिए डेढ लाख रुपये दिलाने की मांग कर रहा था। मल्लीताल कोतवाली के जवान यादव ने युवा से घंटों बात की जिसके बाद नाबालिग ने अपनी माँ से बात कराने की मांग की। माँ ने नाबालिग से दरवाजा खोलने को कहा, लेकिन नाबालिग ने माँ का कहना भी नहीं माना । काफी देर बाद पुलिस जवान के, पिटाई नहीं करने और कोई कार्यवाही नहीं करने की शर्त में नाबालिग ने दरवाजा खोल दिया।
कोतवाल, पुलिस जवान सम्बन्धी और माँ घर के उस कमरे मे घुस गए। नाबालिग ने कमरे में तोड़ फोड़ मचा दी थी, कमरे में पूरा सामान बिखरा पड़ा था। नाराज नाबालिग ने घर का 32 इंची एल.ई.डी. टी.वी.भी फोड़ दिया था। घंटों तक नाबालिग को समझाया गया जिसके बाद उसे स्थानीय बी.डी.पाण्डे अस्पताल और फिर नशा मुक्ति केंद्र भेज दिया गया।