कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के नैनीताल में कुछ युवक़ों ने एक दुकानदार का मामूली सी बात पर तमंचे की नोंक पर अपहरण कर लिया । पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार में से तीन को तमंचे समेत गिराफ्तार कर लिया है।
नैनीताल जिले के मंगोली में रविवार देर शाम, मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद में चार युवक़ों ने दुकानदार का अपहरण कर लिया । जनाकारी के अनुसार आज शाम छह बजे चार युवक बोलेरो गाड़ी से नवीन अधिकारी की दुकान में चाय पीने पहुंचे। युवक चाय पीकर चले गए, लेकिन कुछ ही देरी में मोबाइल फोन छूटने का आरोप लगाकर लौटे। दुकानदार ने मोबाइल होने से इनकार किया तो युवक मारपीट करने पर उतारू हो गए। अचानक युवक़ों ने तमंचे की नोंक पर दुकानदार को वाहन में जबरन बैठाया और कालाढूंगी की तरफ भाग निकले। इस घटना की जानकारी पुलिस को किसी टैक्सी चालक ने दी। आनन-फानन में मंगोली चौकी प्रभारी भावना बिष्ट और अन्य पुलिसकर्मी कालाढूंगी की तरफ भागे।
उन्होंने इसकी सूचना डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम(डी.सी.आर.) के माध्यम से कालाढूंगी पुलिस को दी। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन युवक़ों को कालाढूंगी तिराहे पर दबोचा लिया, हालांकि एक युवक मौके से फरार हो गया। पकड़े गए युवकों से अवैध तमंचा बरामद हुआ। तीनों को पूछताछ के लिए नैनीताल कोतवाली लाया गया जहां तीनों से पूछताछ की जा रही हैं। अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है।
अगवा किए गए दुकान स्वामी ने मामले में चारों युवकों के खिलाफ आई.पी.सी.की धारा 323, 363, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। एफ.आई.आर. में बुलंदशहर नीवासी 29 वर्षीय सिरोही, काशीपुर नीवासी 19 वर्षीय शौर्य, काशीपुर नीवासी 26 वर्षीय नवरूप सिंह के अलावा फरार काशीपुर नीवासी 25 वर्षीय हेमंत शर्मा नामजद किये गए हैं।