कोटद्वार कांग्रेस कमेटी द्वारा लगातार बढ़ते पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस के दाम को लेकर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया |
कोटद्वार:-
कोटद्वार कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र सरकार की किसान एवं जन विरोधी नीतियों के साथ डीजल, पेट्रोल के दामों और घरेलू गैस के दामों में लगातार वृद्धि और उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार अपने 3000 करोड़ रुपए ऑस्ट्रेलियन भेड़ घोटाला, कर्मकार बोर्ड में 430 करोड़ रुपए का घोटाला, 23 करोड़ रुपए का ई एसआई चिकित्सालय के भुगतान में अनियमितता, 22 करोड़ रुपए सेनेटरी नैपकिन घोटाला, 242 करोड़ श्रम विभाग की सामग्री घोटाला में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया।
केंद्र सरकार द्वारा बेहतासा मूल्य वृद्धि पर अंकुश लगाएँ एवं प्रदेश सरकार के घोटाले की सीबीआई जांच को लेकर मांग की,अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है,तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी।
प्रदर्शन में उपस्थित डॉक्टर चंद्र मोहन खर्कवाल ( जिलाध्यक्ष ), संजय मित्तल( महानगर अध्यक्ष), अमित राज सिंह ( यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष ), विजय रावत( कोटद्वार यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष ), कृष्णा बहुगुणा ( महिला जिला अध्यक्ष ), बलबीर सिंह रावत ( जिला प्रवक्ता), नसीम अहमद( जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ), महावीर सिंह रावत( जिला उपाध्यक्ष), जितेंद्र भाटिया, वीरेंद्र सिंह रावत, राजेंद्र गुसाईं, प्रीति सिंह, दर्शन सिंह रावत आदि बहुत से कार्यकर्ता प्रदर्शन में मौजूद थे।