देहरादून/विकासनगर। बल्लूपुर–पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को महाराजा होटल के समीप एक कार की टक्कर से हिमाचल प्रदेश के कुल्लू निवासी 68 वर्षीय सलगी राम पुत्र शोभाराम की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, हादसे में शामिल कार को चौकी में खड़ा कर जांच शुरू कर दी गई है।
भोजन के बाद सड़क पार करते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश से आए दस लोग महाराजा होटल में भोजन करने के बाद सड़क पार कर अपने वाहनों की ओर जा रहे थे। उसी दौरान देहरादून से आ रही तेज रफ्तार कार ने सलगी राम को जोरदार टक्कर मार दी।
गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को तुरंत स्वामी विवेकानंद अस्पताल, धर्मावाला ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने के कारण उन्हें हायर सेंटर महंत इंद्रेश अस्पताल, देहरादून रेफर किया गया। उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
विकासनगर कोतवाल विनोद गुसाई ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
टिकरधार में पिकअप 20 मीटर खाई में गिरी, चालक गंभीर घायल
उधर, कालसी–हरिपुर मीनस मोटरमार्ग पर देर शाम एक और हादसा हो गया। विकासनगर से शिमला की ओर जा रही पिकअप टिकरधार के पास अनियंत्रित होकर करीब 20 मीटर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में हिमाचल प्रदेश के कुमड़ा निवासी चालक बिलाल गंभीर घायल हो गया।
घायल को स्थानीय लोगों, राजस्व पुलिस और प्रशासन की मदद से खाई से बाहर निकालकर हरबटपुर स्थित लेहमन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नायब तहसीलदार कालसी राजेंद्र लाल ने बताया कि वाहन पौधे और चूना लेकर चौपाल (शिमला) जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।
कालसी डैम के पास 29 नवंबर का हादसा भी अभी ताज़ा
उल्लेखनीय है कि 29 नवंबर 2025 को भी कालसी डैम के पास एक पिकअप गहरी खाई में गिर गई थी। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।


