पर्वतजन ब्यूरो / कुमाऊँ-मंडल
पिथौरागढ़। सीमांत में पुलिस पर आरोप लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले दो दारोगाओं पर रिश्वत लेने की पुष्टि हो चुकी है। अब एनआई एक्ट की महिला आरोपी से उसे बरेली न्यायालय में पेश करने के लिए ले जाने पर धमकाकर वाहन और ईधन का खर्चा वसूलने का पुलिस पर आरोप लगा है।
आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने उसे बरेली पहुंचाने के एवज में उससे वाहन और ईधन का 22,500 रुपये वसूल लिया, जबकि विभागीय खर्चे पर आरोपियों की धरपकड़ और उन्हें न्यायालय तक पहुंचाए जाने का नियम है।
पीड़िता के पति ने उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत तो की लेकिन एक महीने बाद भी विभाग अपने कर्मियों के खिलाफ जांच पूरी नहीं कर सका है जो कई सवाल खड़े कर रहा है।
जिले के सिकड़ानी निवासी रविंद्र सिंह बोरा ने बीते 12 सितंबर को एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र दिया। उसके मुताबिक उसकी पत्नी को एनआई एक्ट के तहत बीते 27 अगस्त को बरेली न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद हिरासत में लिया गया।
एक महिला और पुरुष एसआई के नेतृत्व में टीम उसके घर पहुंची और उसे धमकाकर उससे बरेली आने-जाने के नाम पर वाहन और ईधन का खर्च 22,500 रुपये वसूल लिया। उन्होंने कहा कि किसी भी आरोपी को लाने-ले जाने में विभागीय बजट खर्च होता है। पुलिस टीम ने ऐसा कर उनसे अवैध वसूली की है।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मामले की जांच कर आरोपी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हैरानी है कि शिकायती पत्र मिलने के डेढ़ महीने बाद भी विभाग मामले की जांच में अटका है। ऐसे में विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
—————-
रिश्वतकांड के दारोगाओं को परिनिंदा प्रविष्टि देकर छोड़ा
पिथौरागढ़। बीते दिनों जिले में तैनात दो पुलिस दारागाओं पर 70 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगा। विभागीय अधिकारियों ने मामले की जांच की तो उसमें आरोप सही पाए गए। हैरानी है कि हजारों रुपये रिश्वत लेने वाले दोनों दारोगाओं पर विभाग ने मेहराबानी दिखाते हुए उनसे सिर्फ परिनिंदा प्रविष्टि लेकर छोड़ दिया जबकि प्रदेश में रिश्वत लेने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो रही है। मामला सार्वजनिक होने पर पुलिस की जमकर किरकिरी भी हुई।
—————-
कोट- जांच चल रही है। शिकायतकर्ता की पत्नी के बयान दर्ज होने हैं, उन्हें बुलाया गया है। उन्होंने जिले से बाहर होने की बात कही है। बयान के बाद ही जांच आगे बढ़ेगी।
परवेज अली, सीओ, पिथौरागढ़।