मंत्री भगत की अस्पताल संचालक के साथ तीखी नोकझोंक!

मंत्री बंशीधर भगत की रामनगर अस्पताल के संचालक डॉ दीपक गोयल के साथ अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर तीखी नोकझोंक हो गई।

दरअसल शहरी विकास एवं कोविड-19 के प्रभारी मंत्री बंशीधर भगत विधायक दीवान सिंह बिष्ट के साथ रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचे।पीपीपी मोड पर संचालित रामनगर अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर मंत्री भगत नाखुश दिखे।

जब अस्पताल के संचालक डॉक्टर दीपक गोयल पहुंचे तो भगत ने उनसे पूछा कि, 3 महीने पहले ही ब्लड बैंक का लाइसेंस मिल चुका है लेकिन अब तक ब्लड बैंक शुरू क्यों नहीं हुआ?

डॉक्टर दीपक गोयल ने आवेश में आकर भगत से यह कह दिया कि, वह कोई अपराधी नहीं है कि मंत्री जी उनसे इस तरह से बात करें ।

साथ ही संचालक ने मंत्री से कहा कि, आप कुर्सी पर बैठे हैं जबकि मैं खड़ा होकर बात कर रहा हूं। यहां पर मैं आपसे इस माहौल में कोई बात नहीं करूंगा। 

यह सुन मंत्री बंशीधर भगत का भी पारा चढ़ गया और उन्होंने अस्पताल संचालक से कह दिया कि, वह अपराधी ही हैं।

मामला गर्माता देख वहां मौजूद एसडीएम ने संचालक को शांत कराते हुए स्थिति को सामान्य किया।

हालांकि, बाद में अस्पताल संचालक ने 1 सप्ताह के भीतर ब्लड बैंक को शुरू कराने का आश्वासन दिया ।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!