रिर्पोट – भाविका बिष्ट
अगर आप FIXED DEPOSIT में निवेश कर रहे हैं तो यह जानना जरूरी है कि अगर आप मैच्योरिटी से पहले ही FD से पैसा निकालते हैं तो आपको जुर्माना देना होगा।
अगर आप FD में निवेश कर रहे हैं और इमरजेंसी आने पर आप मैच्योरिटी से पहले ही FD से पैसा निकालते (FD Withdrawal) हैं तो बैंक के नियमों के बारे में जान लेना चाहिए।
बैंक मैच्योरिटी से पहले FD पर पैसा निकालने पर जुर्माना लगाते हैं। जो निवेश कर रहे हैं या फिर निवेश करने वाले हैं ,उनके लिए प्रमुख बैंकों के एफडी नियम जान लेना जरूरी है।
समय से पहले खाता बंद करने के लिए ऋणदाता आपसे जुर्माना लेंगे। बैंक आमतौर पर ब्याज दर के 0.5% से 3% तक जुर्माना वसूलेंगे। हालाँकि, कुछ बैंक कोई जुर्माना नहीं लगाते हैं यदि निकाली गई राशि उनके द्वारा प्रस्तावित किसी अन्य निवेश विकल्प में डाल दी जाती है । इसके लिए आप बैंक या NBFC के मोबाइल ऐप का उपयोग करके या नेट बैंकिंग के माध्यम से या निकटतम भौतिक शाखा में जाकर अपनी FD को ऑनलाइन बंद कर सकते हैं।
शीर्ष सार्वजनिक बैंकों, निजी बैंकों और एनबीएफसी में सावधि जमा की समय से पहले निकासी के संबंध में नियम जानिए-
- भारतीय स्टेट बैंक
स्टेट बैंक सात दिनों से कम समय के लिए जमा राशि पर कोई ब्याज नहीं देता है।यह बैंक आपसे 5 लाख रुपये तक की एफडी की समय से पहले निकासी पर 0.50% का जुर्माना लगाता है, और निवेश यदि 5 लाख से अधिक है तो SBI आपसे 1% का पेनाल्टी वसूल करता है।
- पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब नेशनल बैंक समय से पहले एफडी की आंशिक निकासी के समय बैंक 1% का ब्याज जुर्माना लगाता है और इसकी देय ब्याज दर संविदात्मक दर माइनस 1% होगी।
- ICICI बैंक
ICICI बैंक में 5 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर मैच्योरिटी से पहले ही राशि निकालने पर एफडी ब्याज का 0.5 प्रतिशत जुर्माना देना होगा। वहीं 5 करोड़ से ज्यादा पांच साल तक या उससे अधिक पर 1.5 प्रतिशत और इससे कम की एफडी पर 1 प्रतिशत का जुर्माना लगेगा।
- बजाज फाइनेंस और महिंद्रा फाइनेंस बैंक
दोनो ही बैंकों में FD को तीन महीने से पहले निकालने की अनुमति नहीं दी जाती है।अगर आप एफडी बंद करते हैं तो कोई ब्याज नहीं दिया जाएगाl
छह महीने के बाद समय से पहले पैसे निकालने पर 2-3 फीसदी का ब्याज जुर्माना लगाया जाएगा।