स्थान थराली
रिपोर्ट / गिरीश चंदोला
थराली विकासखण्ड में बद्रीनाथ वन प्रभाग ने वनाग्नि की घटनाओं से निपटने के लिए बुधवार को मॉक ड्रिल की जिसमे वन विभाग, तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग , बाल विकास ,कृषि विभाग और पुलिस महकमे के कर्मचारियों ने भाग लिया|
मॉक ड्रिल का आयोजन लीसा डिपो के पास पिंडर पार कंपार्टमेंट नंबर चार में किया गया ।
वहीं वनाग्नि की घटनाओं पर बोलते हुए वन क्षेत्राधिकारी त्रिलोक सिंह बिष्ट ने बताया कि, वन विभाग द्वारा वनाग्नि की घटनाओं से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी है| वन प्रहरियों और स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग मय टीम तत्काल वनाग्नि की घटनाओं से निपटने के लिए तैयार है ।इस अवसर पर वन दरोगा खेमानंद खंडूड़ी , नायब तहसीलदार रवि शाह ,स्वास्थ्य विभाग से डॉ हेमचन्द , ऐश्वर्या , बाल विकास से गुड्डी रावत , विकास खण्ड से अशोक कुमार आदि लोग मौजूद थे।