रिपोर्ट/महेश चन्द्र पन्त
वन प्रभाग अल्मोड़ा व जिला प्रशासन के तत्वाधान में वनाग्नि के प्रति सतर्कता ,जागरूकता तथा वनों की रक्षा का संकल्प व प्रतिज्ञा लेने हेतु, 22 मार्च से 27 मार्च तक, जिले में “वनाग्नि सुरक्षा सप्ताह” मनाया जा रहा है।
प्रभागीय वनाधिकारी श्री महातिम यादव ने बताया सरकारी कर्मचारियों ,वन पंचायतों, ग्राम सभाओं ,स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं वह आम नागरिकों को वनों की रक्षा हेतु शपथ दिलाई जाएगी तथा वनों की रक्षा के लिए प्रेरित किया जाएगा।
श्री यादव ने अपील की है कि, वन हमारे राष्ट्र की व युवा पीढ़ी के भविष्य की धरोहर है, जिनका संरक्षण व संवर्धन करना , हम सभी का दायित्व है।
उन्होंने “वनाग्नि सुरक्षा सप्ताह” में बढ़-चढ़कर भाग लेने व वनों के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन के प्रति संकल्प लेने हेतु अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की है।