मां बहिन की गालियां देकर ट्रैफ़िक सुधार रही मित्र पुलिस
उत्तराखंड में देहरादून के चौराहों पर मित्र पुलिस मां बहन की गालियां देकर यातायात नियमों का पालन करा रही है। किस्सा छोटी दीपावली के दिन का है। मामला देहरादून के नेहरू कालोनी, फव्वारा चौक का है। जहां शाम 6:00 बजे कैलाश डोभाल निवासी भानियावाला वार्ड नंबर 8 देहरादून से अपने घर भानियावाला आ रहे थे तो जल्दी बाजी में उन्होंने अपने मित्र को लिफ्ट दी, उस मित्र के पास किराया न होने के कारण लिफ्ट दी, यही अपराध था।
वे दो सवारी के बजाय तीन सवारी हो गए। जिस कारण पुलिस ने उन्हें रोका। कैलाश कहते हैं,- “हमने उनसे चालान माफ करने की गुहार लगाई इतने में उप निरीक्षक देवेंद्र गुप्ता फव्वारा चौक के पास हमे मां और बहन की भद्दी गालियां देने लगे और मुझे जान से मारने की धमकी देने लगे, और कहने लगे कि मैं तुझे अंदर कर दूंगा।”
पर्वतजन से कैलाश ने बताया,- “मैंने कहा सर आप कानूनी रूप से चालान काट दीजिए मै चालान भुगतने के लिए तैयार हूं।।”
“मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है मेरे घर में मेरी विधवा मां और मैं अपने पत्नी और बच्चों के साथ रहता हूं। मैं कल से बहुत परेशान हूं।”
देहरादून पुलिस के व्यवहार से भानियावाला निवासी कैलाश बेहद व्यथित है, और इंसाफ चाहते हैं।