Ad
Ad

गंगोत्री-यमुनोत्री में श्रद्धालुओं का सैलाब । 27 दिन में 5 लाख श्रद्धालु पहुंचे धाम..

उत्तरकाशी, 26 मई 2025(नीरज उत्तराखंडी)

इस वर्ष की चारधाम यात्रा में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की भारी आमद देखने को मिल रही है। यात्रा प्रारंभ होने के सिर्फ 27 दिनों में कुल 5,18,504 तीर्थ यात्री दोनों धामों के दर्शन कर चुके हैं, जो एक रिकॉर्ड संख्या मानी जा रही है।

यमुनोत्री धाम में अब तक 1,38,645 पुरुष, 1,18,526 महिलाएं और 8,331 बच्चे शामिल हैं, जिससे कुल दर्शनार्थियों की संख्या 2,65,502 तक पहुंच गई है।

वहीं गंगोत्री धाम में 1,35,995 पुरुष, 1,10,531 महिलाएं और 6,476 बच्चे दर्शन कर चुके हैं, जिससे कुल श्रद्धालु 2,53,002 हो गए हैं।

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि चारधाम यात्रा 2025 को सुरक्षित, सुगम एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन यात्रा मार्गों पर निरंतर निगरानी बनाए हुए है और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पूरी प्रशासनिक टीम पूरी तत्परता और सजगता के साथ कार्य कर रही है।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यात्रा मार्गों पर स्मार्ट कंट्रोल रूम, मेडिकल सहायता केंद्र, निगरानी तंत्र, साथ ही पंजीकरण, स्क्रीनिंग, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित की जा रही हैं। यातायात व्यवस्था को भी व्यवस्थित रखने हेतु समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं।

धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य आवश्यक सुविधाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है, जिससे यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को एक सुरक्षित और सहज अनुभव मिल सके।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!