गढ़वाल विवि में वेतन देने के लाले पड़े। अधिकारियों व शिक्षकों को नहीं मिला दो माह से वेतन

श्रीनगर। गढ़वाल विवि प्रशासन के समक्ष अपने शिक्षकों व ए ग्रेड के अधिकारियों को वेतन देने के लाले पड़े हैं। शिक्षकों व अधिकारियों को दो माह से वेतन नहीं मिल पाया है। मार्च माह तक वेतन मिलने की संभावनाएं भी नजर नहीं आ रही हैं।
गढ़वाल विवि को वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए वेतन मद में 80 करोड़ की धनराशि मिली थी। जिसे विवि दिसंबर माह के वेतन तक बांट चुका है। अब विवि के पास वेतन देने के लिए इस मद में कोई धनराशि शेष नहीं रह गई है।
विवि प्रशासन ने जनवरी से मार्च तक वेतन दिए जाने के लिए यूजीसी से धनराशि की मांग की है। विवि के अधिकारियों का कहना है कि मार्च तक के वेतन के लिए कम से कम 20 करोड़ की आवश्यकता है। हालांकि जिस तरह की स्थितियां हैं उससे विवि को इस वित्तीय वर्ष में धनराशि मिलने की संभावनाएं कम ही नजर आ रही है।
ऐेसे में विवि के शिक्षकों व ए ग्रेड के अधिकारियों को मार्च माह तक वेतन मिलना संभव नजर नहंीं आ रहा है। हालांकि विवि के वित्त अधिकारी प्रो. एनएस पंवार  कहते हैं कि यूजीसी से धनराशि होने की उम्मीद है। धनराशि मिलते ही वेतन दे दिया जाएगा।
- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!